नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष में चला संवाद एवं हस्ताक्षर अभियान

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष में चला  संवाद एवं हस्ताक्षर अभियान

सुहवल। नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में क्षेत्र के विभिन्न गाँव में आज लोगों को जागरूक करने एवं इसकी सच्चाई बताने के लिए संवाद कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर रमवल,सोनवल,अंधारीपुर, नवली, सुगवलिया आदि गावों में कार्यकर्ताओं, नेताओं के द्वारा चलाया गया ।रमवल में आयोजित हस्ताक्षर अभियान भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गुरूदयाल शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें हर तबके को इसके बारे में बताया गया,साथ ही लोगों ने इस हस्ताक्षर अभियान में बढ-चढ कर हिस्सेदारी किया ।

,भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गुरूदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से देश के मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है, लेकिन विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह करके दंगे भड़काने का काम कर रहा है। सीएए के प्रति फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा की ओर से प्रदेश के गाँव -गाँव में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि विपक्ष शरणार्थियों की बजाय घुसपैठियों का समर्थन कर रहा है। देश के मुस्लिमों को बरगला रहा है। वहीं नवली गाँव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय
ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जन संवाद की शुरुआत कि गई ,
कहा कि भाजपा ने जो बातें अपने संकल्प पत्र में कही थी उन्हें करके दिखाया है। नागरिकता संशोधन कानून भी हमारे लोकसभा के संकल्प पत्र में शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने संकल्प पत्र के अनुसार हर वादे को पूरा करने का काम किया है। कांग्रेस नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर नागरिकों को गुमराह करके देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया है।इस अवसर पर
डॉ व्यास मुनि राय , विनोद गुप्ता, प्रफुल्लचन्द्र राय,आशुतोष मौर्या, संजय राय, पंकज कुशवाहा ,प्रभु नाथ मिश्रा ,अश्वनी मिश्रा, ललन सिंह, सुजीत राय ,कृपाशंकर अशोक चौरसिया , जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे ।