नाबालिग बच्‍चें को डांटना पिता पर पड़ा भारी

नाबालिग बच्‍चें को डांटना पिता पर पड़ा भारी

जमानियां। आप अपने पुत्र डांटने से पहले हो जाए सावधान, पिता की फटकार नाबालिक को इतना बुरा लग गया कि वह घर वापस ही नही आया। बच्‍चे की खाेजबीन में परिजन जुटे है।

कोतवाली क्षेत्र के करमहरी ग्रामसभा के घरोहियां गाव निवासी धर्मदेव सिंह कुशवाहा का 10 वर्षीय पुत्र अभय कुमार को उसके पिता ने शुक्रवार को फटकार लगायी और गुस्‍से में कह दिया कि खेलते रहो घर नही आना। यह बात बच्‍चें को नागवार लगी और वह पूरी रात घर नही आया। गांव में ही पडोसी के यहां उसने पूरी रात गुजारी और शनिवार की सुबह करीब 9 बजे तक गांव में दिखाई दिया। वह गांव में ही इधर उधर घुमता रहा। उसके मन का डर उसे अपने घर वापस जाने के लिए रोकता रहा। वही परिजन परेशान हो कर उसकी खोज बीन में निकल गये। परिजन बच्‍चे की खोजबीन के लिए हर संभव स्‍थान जहां बच्‍चा हो सकता है उसका पता लगा कर उसकी तलाश में जुटे है। तब जाकर ग्रामीणों को पता चला की नाबालिक लडका घर से नाराज हो कर कही चला गया है। तब तक बच्‍चें ने गांव छोड दिया। चचेरा भाई सोनू ने बताया कि अभय की खोजबीन की जा रही है। उसने स्‍लेटी रंगा का हाफ टी शर्ट और नीले रंगा का हाफ पैंट पहना हुआ है। बताया कि अभी तक पुलिस को घटना की सूचना नही दी गयी है परिजन सहित पूरा परिवार खोजने में लगा हुआ है।