नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान क्रियान्वयन कार्यक्रम सम्पन्न

नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान क्रियान्वयन कार्यक्रम सम्पन्न

गाजीपुर।नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान क्रियान्वयन कार्यक्रम जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में एवं रूद्रा पाण्डेय महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में मंगलवार को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान क्रियान्वयन कार्यक्रम मे महिलाओं के जागरूकता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी के.बालाजी ने बताया कि नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 20 दिसम्बर तक जनपद के समस्त ब्लाक स्तर पर सम्पन्न किया जायेगा।
प्रत्येक ब्लाक स्तर पर नारी सशक्तिकरण से जुड़े विभागो के माध्यम से 11 सदस्यी टीम बनायी जायेगी । प्रत्यके ब्लाक पर एक-एक टीम के माध्यम से वहाँ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दी जायेगी जो घर-घर जाकर महिलाओ से नारी सशक्तिकरण के सम्बन्ध मे योजनाओ की जानकारी देगे। जिससे अधिक से अधिक महिलाओ को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने बताया कि 27 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक जनसम्पर्क कार्यक्रम तथा 09 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक नारी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा 20 दिसम्बर को समापन एवं नारी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला प्राबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, रियाजुद्दीन अंसारी, शीला सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष सैदपुर, मीरा श्रीवास्तव प्र0कार्य समिति महिला मोर्चा, समस्त सी0डी0पी0ओ0, सुपरवाईजर, महिला हेल्प लाईन, के कर्मचारी उपस्थित थे।