निकली स्वच्छता रैली, किया साफ़- सफाई, नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

निकली स्वच्छता रैली, किया साफ़- सफाई, नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

ज़मानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों ने शिविर स्थल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरुईन बाज़ार एवं आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

जागरण के उपरांत प्रातः नित्य कर्म से निवृत्त होने के पश्चात प्रार्थना-व्यायाम व नाश्ते के बाद स्वच्छता रैली निकाली। स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाओं को हरी झंडी दिखाकर वार्ड सभासद पंकज निगम ने हरी झंडी दिखाकर मान्यवर कांशीराम आवास योजना क्षेत्र में स्वच्छता संदेश देने के उद्देश्य से रवाना किया। रैली में शामिल स्वयं सेवक, सेविकाओं ने स्वयं साफ सफाई कर स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व चंद्रलोक शर्मा ने किया। बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज का विषय था राष्ट्रीयता और युवा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सामाजिक विचारक एवं वरिष्ठ पत्रकार चंद्र मौली पांडेय ने कहा कि देश भक्ति का जज्बा सीने में लिए राष्ट्र निर्माण के लिए जीने वाला हर मानव राष्ट्र भक्ति है । राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर आप जो साफ सफाई और नाना प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहे हैं यह भी राष्ट्र भक्ति है। इस मंच से जुड़कर आप अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर लें तभी शिविर का उद्देश्य पूरा होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलदारनगर से पधारे इंद्रासन सिंह ने भी स्वयं सेवक, सेविकाओं से वार्ता की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने तथा आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मातेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया। आज के इस कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार, साजिया परवीन, शमीम , आशुतोष कुमार सिंह, दीपा सिंह, मंतशा खातून, सिमरन निगम, पूजा तिवारी, शालू गुप्ता आदि की भूमिका सराहनीय रही।

वही क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित महिला महाविद्यालय में भी दूसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर तहसील मुख्यालय, नगरपालिका सहित बाजार में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। इसमें महाविद्यालय की प्रबंधक रेशू जालान, प्राचार्य अक्षयवट पांडेय, श्याम सिंह, संजय शर्मा, नीतू जायसवाल, निधि , जय शंकर, पूनम सिंह, पंकज श्रीवास्तव आदि ने शिरकत कर स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन किया।