निराश्रित महिला कैंप का हुआ आयोजन

निराश्रित महिला कैंप का हुआ आयोजन

सुमन्त सिंह सकरवार
सेवराई । शासन के आदेशानुसार स्थानीय तहसील के भदौरा ब्लाक पर शुक्रवार को निराश्रित महिला कैंप का आयोजन किया गया जिसमें निराश्रित महिलाओं व बच्चों को किसी भी हालत में कोई यदि अत्याचार करता हो तो उसके लिए 181 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सूचना दे जिसका समाधान तत्काल किया जाएगा ।

पटल सहायक जिला पेंशन कार्यालय गाजीपुर के रियाजउद्दीन ने बताया कि निराश्रित महिलाओं के विधवा , विकलांग , वृद्धा पेंशन हेतु कुल ढाई सौ आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कुल 26 आवेदन स्वीकृत किया गया तथा कुछ विधवा पेंशन का भी आवेदन स्वीकृति किया गया है । महिला हेल्पलाइन 181 के आशा ज्योति केंद्र के दीप शिखा कनौजिया ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है कि निराश्रित महिलाओं के पेंशन के साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन नंबर का महिलाओं को जानकारी देकर महिलाओं को न्याय दिलाने का कार्य करना ही मुख्य उद्देश्य है । किसी भी महिला के साथ कोई भी घरेलू हिंसा के साथ ही छेड़छाड़ , बलात्कार , दहेज उत्पीड़न आदि मामलों में टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल करने पर महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी महेंद्र सिंह , एडीओ , समाज कल्याण दिनेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद रियाजुद्दीन , मनीष राय , प्रमोद पांडे ,सुशील मिश्रा ,आ आभा कुशवाहा , दीपशिखा कनौजिया , रंजीत आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।