निरीक्षण : रेल कम रोड ब्रिज के तीन स्पैन का काम हुआ पूरा डीएम,एसपी ने किया ….

निरीक्षण : रेल कम रोड ब्रिज के  तीन स्पैन का काम हुआ पूरा डीएम,एसपी ने किया ….

सुहवल। गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में स्टील स्ट्रक्चर के चल रहे कुल 13 स्पैन में से 3 स्पैन का निर्माण पूरा होने पर सोमवार की शाम को जिलाधिकारी ओंमप्रकाश आर्य ,पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, निर्माण में लगी कार्यदायी संस्थान एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिल कुमार मम्गेन. सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पी 1 की तरफ गंगा किनारे पूरे वैदिकमंत्रोचार के जरिए हवन पूजन के साथ ही नारियल फोडने के पश्चात चल रहे कार्यों को लेकर घंटों निरीक्षण के उपरांत नाव से भी दोनों तरफ कार्यों का जायजा लिया ।

इसके पूर्व
कार्यदायी संस्थान एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिल कुमार मम्गेन ने अधिकारियों को बुके देकर उनका स्वागत किया । चल रहे निर्माण कार्यों का घंटों निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यदायी संस्थान के लोगों से जानकारी हासिंल की, साथ ही तेजी से चल रहे कार्यों को लेकर प्रसन्नता जाहिर किया ।सिनियर प्रोजेक्ट मैनेजर ने दोनो आलाधिकारियों को दिए प्रजेन्टेशन में बताया कि हमारा उद्देश्य जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल सहित प्रदेश के लोगों के लिए एक मिसाल कायम करना जो कि काफी कम समय में ंयह कार्य पूरा करने के लिए तत्पर है, दोनों अधिकारियों को दिए प्रजेन्टेशन में बताया कि अगर अब कुछ ठीक रहा तो अगले जुलाई माह तक स्ट्रक्चर का काम हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा ।इसके उपरांत ट्राफिक वाहन के लिए सडक निर्माण का काम भी जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा जिसे समयावधि में पूरा कर लिया जायेगा ।कहा कि मानकों ,सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ,इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दोनों तरफ से चल रहे इरेक्शन के कार्यों को लेकर कार्यदायी संस्थान की सराहना कि, मालूम हो कि दशकों पुरानी लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग बीते 2016 में प्रधानमंत्री के द्वारा गंगा नदी पर इसकी आधारशिला रखी इसका निर्माण दो फेज में होना है, पहले फेज में सोनवल से लेकर गाजीपुर सीटी रेलवे स्टेशन जबकि दूसरे फेज में गाजीपुर घाट से मऊ तक होना है जिसकी कुल लंम्बाई 51 किमी है जो करीब 1765 करोड़ की लागत से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा किया जाना है ।इस मामलें में कार्यदायी संस्थान रस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार मम्गेन ने बताया कि पहले फेज का काम युद्धरत पर भारी है, अगले कुछ दिनों में और तेजी आने की उम्मीद है, बताया कि कुल तेरह स्पैन में से तीन स्पैन का काम पूरा हो चुका है ।कहा कि यह परियोजना जनपद वासियों सहित पूरे पूर्वांचल के लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर एन जी सिक्योरिटी के डायरेक्टर अकबर जमाल, सोनू कुमार सिंह, दिपक कुमार, अशोक कुमार, संदीप पांडे,अखिलेश दास, आदि मौजूद रहे ।