सुहवल।लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत थाना क्षेत्र के सुहवल,गरूआमकसूदपुर, ताडीघाट, मलसा, मेदनीपुर, महादेवां,डुहियां,रमवल,सोनवल,ढढनी,सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों, बूथों , संवेदनशील ,अतिसंवेदनशील, सामान्य बूथों का निरीक्षण आज देर शाम सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी जमानियाँ रमेश मौर्या एवं सीओ जमानियाँ कुलभूषण ओझा भारी पुलिस बल के साथ किया ।
मतदाताओं से जानकारी हासिंल करने के साथ ही उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया । साथ ही अधिकारियों ने चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर सुनिश्चित की जाने वाली बेसिक सुविधाओं की स्थिति का सत्यापन किया। जिसमें बूथों पर समस्त व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं तो कुछ पर कमी मिली जिसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया । मातहतों को को निर्देशित किया कि बूथों पर व्हील चेयर अवश्य उपलब्ध कराएं, ताकि दिव्यांग मतदाता को कोई असुविधा न होने पाए। इसके बाद अधिकारी द्वय इंटर कालेज परिसर में बूथों पर तैयारियों के बारे में व्यापक पूछताछ की तथा निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए।साथ ही अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से बचने की भी नसीहत देते रहे ।कहा कि किसी तरह के प्रलोभन के चक्कर में न पडे,इसको लेकर उन्होंने मातहत कर्मियों को भी चेताया ,कहा कि चुनाव में खलल डालने वालों की खैर नहीं है, उनके साथ सख्ती से पेश आया जायेगा । इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार, थानाध्यक्ष राजू कुमार,राजस्व निरीक्षक शेषमणी, कोतवाल जमानियाँ दिलीप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय, लेखपाल रामराज,हरेन्द्र सिंह, सहित अन्य बीएलओ सहित भारी संख्या में मतदाता भी मौजूद रहे ।