निर्माणाधीन रेल कम ब्रिज हेतु अधिग्रहित की गयी भूमि एवं एप्रोच मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन रेल कम ब्रिज हेतु अधिग्रहित की गयी भूमि एवं एप्रोच मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी ने गंगा नदी पर  निर्माणाधीन रेल कम ब्रिज हेतु मेदनीपुर, मारकण्डेय मन्दिर, सोनवल, सहदुल्लापुर, ग्राम में अधिग्रहित की गयी भूमि एवं एप्रोच मार्ग का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को किया।

निरीक्षण के दौरान वहाँ की आबादी, एवं आवास, तथा पुल के एक छोर से दूसरे छोर को कौन गाॅव में उतरेगा उसको पूछा। उन्होनें परियोजना निदेशक आर0वी0एन0एल0 से नक्शा के माध्यम से पुल के मार्ग का मिलान कर जानकारी ली हरे रंग से रगे नक्शे के पार्ट में मुआवजो की रकम भेजे जाने सम्बन्धी बात बतायी गयी।

परियोजना निदेशक द्वारा बताया कि सहदुल्लापुर में स्टेशन बनाया जायेगा तथा सोनवल में लेवल कौशिन रोड/यानि स्टेशन के लिए एप्रोच दिया जायेगा। वहाँ उपस्थित काश्तकारे,भूस्वामियों की मुआवजो की समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि जिसका पैसा नही मिला है उसे मिल जायेगा।

मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां विनय कुमार गुप्ता, आर0वी0एन0एल0 के अधिकारी उपस्थित थे।