नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चों ने मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चों ने मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक

गहमर। उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण और नुक्कड़ नाटक कर आने वाले 19 मई को लोक सभा चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया।

क्षेत्र के कामाख्या विद्यापीठ इंटर कालेज सेवराई में बुधवार को लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगो को इसके लिए जागरूक करने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं, विद्यालय कर्मचारियों, ब्लाक अधिकारी व कर्मचारियों एवं 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के अंतर्गत गहमर इंटर कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट विजय यादव अपने सैकड़ो एनसीसी कैडेट को उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने शपथ दिलाई। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहाकि पहले क शासन काल मे राजा महाराजा को शासक के रूप में बुद्धिबल, बाहुबल आदि के बदौलत उनका चयन होता था और वह शासन संभालते थे। लेकिन आज के परिवेश में लोकतंत्र को ही शासक चुनने के अधिकार है। 19 मई को लोकतंत्र का महापर्व हैं आप अपने परिवारीजनों सहित अन्य लोगो को भी मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने सभी लोगो को शपथ दिलाई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह, मृतुन्जय सिंह, संगीता कुशवाहा, ममता गुप्ता, रमाकांत सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार, प्रह्लाद, नितेश कुमार, अवधेश खरवार, ब्लाक कोऑर्डिनेटर लीलावती देवी, हारून, सिंघासन, एडियो पंचायत त्रिवेणी प्रसाद, तबरेज अहमद खान, शिवचरण सिंह, तेज बहादुर पांडेय, यशवंत राय, परमेश्वर, ओमप्रकाश, पूजा, मीरा तिवारी, निवेदिता, जन्मेजय शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, रंजन आदि लोग मौजूद रहे। प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।