नेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर है-अध्यक्ष भाकियू

नेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर है-अध्यक्ष भाकियू

कन्दवा(चन्दौली)। नेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर है । जब तक कथनी और करनी में समानता नहीं होगी तब तक देश संवृद्धशाली और विकसित नहीं हो सकता।उक्त विचार भाकियू के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष सन्तविलास सिंह ने सोमवार की शाम असना गांव में पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि देश के नेताओं में आज समर्पण की कमी है । जिस तरह रात में मच्छरों के चलते लोगों की नींद हराम हो गई है , उसी तरह नेताओं के जातिवाद के चलते देश की हालत काफी दयनीय हो गई है । कहा कि जब तक देश भावना जाति भावना से ऊंची नहीं होगी तब तक देश और समाज के विकास की कल्पना करना बेमानी है । कहा कि नेताओं के ऊपर से जनता का विश्वास टूट गया है ।उन्होंने लोगों से देश व समाज के प्रति जागरूक और एक होने का आह्वान किया । इस दौरान सुरेन्द्र सिंह , धर्मेन्द्र प्रताप सिंह , रणवीर सिंह , मुन्ना सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।