नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर भारत सरकार द्वारा CAA व NRC कानून लाने पर नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन के सदस्यों ने शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जो विधानसभा के गाँव गाँव जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।

संगठन के सेक्रेटरी शमशाद ने कहा कि हम यह हस्ताक्षर अभियान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह सकरवार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है हम लोकतांत्रिक तरीके से इस कानून का विरोध करते है और करते रहेंगे शमशाद ने कहा कि यह कानून देश की खुशहाली के लिये नही है यह जोड़ने वाली नही बल्कि तोड़ने वाली कानून है पूरे देश मे सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है बदले में कानून का डर पैदा कर देश के असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश जारी है। देश मे महिलाओं किसानों के ऊपर उत्तपिड़न मंहगाई चरम है उन सब देश व्यापि मुद्दों से घ्यान बाटने की कोशिश जारी है हम सब की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं कि हम अपने सविधान एव सवैधानिक अधिकारों एव देश की रक्षा में आगे आये यह सीएए जैसे काला कानून की लड़ाई जाती सम्प्रदाय की नही बल्कि देश की लड़ाई है हमारे पूर्वज देश की आन बान शान की खातिर अग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी व देश को आज़ाद कराया जिसको ध्यान में रखकर स्वतंत्रता सेनानी नज़ीर हुसैन संस्था के सभी पदाधिकारी इस सीएए काला कानून का विरोध करते है एव दिल्ली में जामिया के छात्रों के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की कड़ी शब्दो मे निंदा करते है अतः हम गांधी वादी व लोकतांत्रिक तरीके से विधानसभा जमानिया में सीएए व एनआरसी जैसे काला कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन के मध्यम से इस काला कानून को वापिस लेने की मांग करते हैं इसकी शुरुवात शनिवार की सुबह 10 बजे से तहसील सेवराई से की जा रही है। अनवरत चलता रहेगा हमारी कोशिश है ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचा जाये। जिसकी जानकारी संस्था के चेयरमैन अहमद शमशाद खान ने दी। अभियान में पारस नाथ सिंह, ओमप्रकाश राम, खुर्शीद अहमद, रामप्रवेश, जे पी तिवारी, सयैद समीउल्लाह,नसीम रजा, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद रहे।