पटरी पर सामान न रखे दूकानदार – उपजिलाधिकारी

पटरी पर सामान न रखे दूकानदार – उपजिलाधिकारी

जमानियां। स्‍थानीय नगर क्षेत्र में सोमवार को उपजिलाधिकारी विनय कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बा बाजार का दौरा किया और सड़क की पटरीयों पर दूकान लगाये दूकान संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए पटरी छोड़ कर दूकान लगाने का निर्देश दिया। वही पटाखे बिना लाइसेंस न बेचने की हिदायत दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्व को देखते हुए सभी सड़क के पटरी पर लगा रहे दूकान संचालक अपनी दूकानों को पीछे करने के साथ दूकान संचालको को सड़क की पटरी पर किसी भी प्रकार का सामन न रखने का निर्देश दिया ताकि सड़क पर वाहन और पटरी पर राहगीर चल सके। पर्व में सड़क हादसों के वजह से किसी का पर्व खराब न हों । उन्होंने चेताया कि सड़क की पटरी पर यदि दूकाने लगी पायी जाती है तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता ने बताया कि सड़क के पटरी पर लगाये गये दूकान संचालकों से पटरी छोड़ कर दूकान लगाने के निर्देश दिये गये है। जांच में पटाखे की बिक्री के लिए रामलीला मैदान में जगह चयन किया गया है। खुले में पटाखे बिकेंगी ताकि कोई हादसा न हो। वही दमकल को भी रामलीला के पास तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। कहा कस्‍बा बाजार सहित किसी भी स्‍थान पर बिना लाइसेंस पटाखे बेचते पकडे जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।