पत्रकार के साथ हुये दुर्रब्यवहार को संज्ञान में लेते डीएम ने जॉच अधिकारी किया नामित

पत्रकार के साथ हुये दुर्रब्यवहार को संज्ञान में लेते डीएम ने जॉच अधिकारी किया नामित

गाजीपुर।बीते 15 जून को विकास भवन स्थिति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के लिपिक गुलाब यादव द्वारा स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार एवं गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य के साथ किये दुर्रब्यवहार को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी के.बालाजी ने उपजिलाधिकारी जखनियां को जॉच अधिकारी नामित किया है।

ज्ञात हो कि इस घटना के बाद गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारी विकास भवन के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गये।सक्षम अधिकारी के आश्वसन के बाद धरना समाप्त हुआ। जॉच अधिकारी उपजिलाधिकारी जखनियां ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त प्रकरण में किसी व्यक्ति को साक्ष्य/सबूत (कहना) है तो वो अधोहस्ताक्षरी के खुले कार्यालय  में एक सप्ताह के अन्दर समय 10 बजे से शाम 05 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।