जमानियां। पशुपालन विभाग की ओर से शनिवार को स्थानीय विकास खंड के ताजपुर मांझा गांव में पं दीनदयाल पशु आरोग्य मेले के साथ भारतीय गौवंश दुग्ध दोहन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दस पशु पालकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चन राय ने गौपूजन के साथ किया। पशु आरोग्य मेले में 308 पशु पालको में अपने पशुओं का पंजीकरण कराया गया। पशु चिकित्सक डां अरूण कुमार ने पशुओं के रख रखाव, साफ-सफाई एवं उनको होने वाले रोगों खुरपका, मुंहपका, तेज बुखार, दस्त होना, आंखों से गंदा पानी, नाक से द्रव्य गिरना आदि के बारे में प्रकाश डालते हुए उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। पशु पालकों को पशुपालन एवं पशुओं में होने वाली बीमारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । मेले में बड़ी संख्या में मवेशियों का निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित दुग्ध दोहन प्रतियोगिता देशी गायों के पालकों ने भाग लिया। सबसे ज्यादा दूध देने वाले गाय का चयन किया गया। चयनित पशुपालकों के नाम की सूची शासन को भेजी जाएगी, जहां से उनके इनाम की घोषणा की जाएगी। मेले में कृमि नाशक, बाध्य परजीवी नाशक आदि दवाओं का वितरण और बीमार पशुओं का इलाज किया गया । इस अवसर पर डां संतोष कुमार पासवान, डां सुभाष सिंह, संजय कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, मिठ्ठू शर्मा आदि सहित क्षेत्र के सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।