पानी पीने गयी हाथी नहर में घुसी‚ महावत परेशान

पानी पीने गयी हाथी नहर में घुसी‚ महावत परेशान

जमानिया। क्षेत्र के फुल्ली गांव स्थित नहर में शुक्रवार की शाम करीब 3 बजे एक विशालकाय हाथी गर्मी से निजात पाने के लिए घुस गया। जो शाम करीब 6 बजे हाथी पत्ते खाने की लालच में बाहर निकला।

शाम को महावत अपने हाथी को फुल्ली गांव स्थित नहर में पानी पीला रहा था तभी हाथी पानी देख कर बे काबू हो गया और नहर में घुस कर मस्ती करने लगा। हाथी को पानी में घुस कर मस्ती करते देख बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। नहर के दोनों तरफ बने पैरापेट पर बैठ कर ग्रामीण हाथी का पानी में मस्ती को देखने लगे तो कुछ ने फोटो और विडियों भी बनाया। जिसे सोशल मिडिया में वायरल कर दिया। वही नहर में घुसे हाथी को बाहर न निकलने से महावत का हाथ पैर फुलने लगे। वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना दिलदारनगर थाने को दी। जिस पर मौके पर पहंची पुलिस भी हाथी को नहर से बाहर निकलवाने में जुट गयी। विशालकाय हाथी के पास जाने में सभी डर रहे थे। महावत हाथ को पत्ता दिखाया गया और पत्ता खाने की लालच में हाथी नहर से बाहर निकल गया। जिसके बाद महावत ने राहत की सांस ली। इस संबंध में सीओ जमानियां कूलभुषण ओझा ने बताया कि हाथी गर्मी से परेशान हो कर नहर में घुस गयी थी। जिसे महावत पानी पिलाने के लिए नहर पर लाया था। जिसे पत्ता खिला कर बाहर निकाल लिया गया है। किसी प्रकार की कोई काई समस्या नहीं है।