पाबंद हुए लोग नही करा रहे जमानत

पाबंद हुए लोग नही करा रहे जमानत

जमानिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानियां सर्किल क्षेत्र में कुल 2910 लोगों को पुलिस द्वारा धारा-107/16 के तहत पाबंद किया गया है। कोर्ट द्वारा धारा 111 के तहत नोटिस जारी करने के उपरांत अब तक मात्र 893 लोगों ने ही जमानत ली है। अभी भी 893 लोगों ने जमानत नहीं कराई है। वही 110 जी मिनी गुंडा एक्‍ट के तहत 61 लोगों को पाबंद किया गया हे। जिसमें से 19 लोगों ने अब भी जमानत नही कराया है।

लोकसभा चुनाव 2019 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस ने राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज आपराधिक मुकदमों तथा गांव में माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई कर कई को पाबंद किया। लेकिन बडी संख्‍या में अब तक जमानत न कराना पुलिस के कार्य शैली पर सवाल उठा रहा है। जमानियां थाने में 92 मुकदमों में 1622 के सापेक्ष 616, सुहवल में 40 मुकदमों में 752 के सापेक्ष 188, दिलदारनगर थाने में 10 मुकदमों में 269 के सापेक्ष 38, नगसर थाने में 8 मुकदमों में 267 के सापेक्ष 51 लोगों ने जमानत कराया है। कुल 2031 अब भी अवशेष है। वही 110 जी के तहत सर्किल के जमानियां थाने में 29 के सापेक्ष 24, सुहवल थाने में 29 के सापेक्ष 15, नगसर थाने में 3 के सापेक्ष शुन्‍य लोगाे ने जमानत कराया है। दिलदारनगर और रेवतीपुर थाने का एक भी 110जी के तहत उपजिलाधिकारी न्‍यायालय में वाद प्रस्‍तुत नही है। दोनों धाराओ में कुल मिला कर 2971 के सापेक्ष 915 लम्‍बीत है । पुलिस द्वारा पाबंद करने के बाद जमानत न होना पुलिसीया कार्यवाही पर सवाल उठा रही है। कुल मिलाकर सबसे फिसड्डी थाना सुहवल है जहां जमानत अन्‍य थानों की अपेक्षा कम लोगों की हुई है।