पीपा पुल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,दिये निर्देश

पीपा पुल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,दिये निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी ने रविवार को अपरान्ह 11.30 बजे तहसील मुहम्मदाबाद स्थित गंगा पर निर्मित अस्थायी पीपा पुल (बच्छलपुर -रामपुर) का औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के समय पीला पुल के माध्यम से आवागमन में उत्पन्न हो रही कठिनाईयों के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने गंगा नदी पर अस्थाई रूप से निर्मित पीपा पुल पर बच्छलपुर की लगाई गयी हाईट बैरियर की उचाई कम होने के कारण चार पहिया छोटे वाहन भी आसानी से नही निकल पा रहे है, वाहनो को हाईट वैरियर के बगल से होकर निकलना पड़ रहा था और बगल से निकलने वाला रास्ता अत्यन्त ही खराब स्थिति में पाया गया। बगल से वाहनों के निकालने पर किसी भी समय कोई दुर्घटना घटित होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 खण्ड तृतीय को निर्देश दिया कि बच्छलपुर की तरफ से लगाये गये हाईट बैरियर की उचाई एक फुट और उपर किया जाय और हाईट वेरियर के पास जो बड़े बडे गढढे हो गये उसकी मरम्मत कराया जाय। पीपा पुल पर लगाये गये स्लीपरों का एक दूसरे से जुड़ा न होने तथा कई स्लीपर 01 इंच से 02 इंच तक जमीन की सतह से उपर की ओर उठे हुए पाये गये तथा पीपा पुल पर कई स्थान पर स्लीपर नही पाया गया।
पुल पर जगह-जगह स्लीपर न होने और गंगा के मध्य से पुल पर रखे गये बल्ली टूटे हुए पाये गये जिसमें फसकर कोई भी व्यक्ति/छोटे वाहन घायल/क्षतिग्रस्त हो सकते है। पुल पर अगाये गये अस्थाई रेलिंग भी जगह-जगह टूटे थे  जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए  जिलाधिकारी ने तीन दिन के भीतर स्लीपरों को एक दूसरे से जोड़ने एवं टूटे हुए बल्ली की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। पुल पर छोटे  एवं हल्के वाहनों के आवागम के समय लगने वाले जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पुल के दोनो तरफ वाहनो को सुचारू रूप से आवागमन हेतु दोनो तफर दो-दो  कर्मचारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय राहगीरो द्वारा रामपुर की तफर की स्थिति बेहद खराब बताई बताया गया कि वहा दो-दो फुट के गढढे हो गये है जिससे प्रायः वाहन गिर जाते है और व्यक्तियों के घायल होने की सूचना प्राप्त होती है जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 तृतीय को निर्देश दिया कि वो स्वयं रामपुर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्लीपर एवं हाईट बैरियर का मरम्मत कराना सुनिश्चित करेगे।

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद एंव सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड तृतीय राकेश कुमार उपस्थित थे।