नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय थाना अन्तर्गत नूरपूर गाँव में बीते करीब नौ दिन पूर्व पुलिसिया ताडंव व उनके बर्बरता के शिकार सैनिक परिवार से मिलने देर शाम को जंगीपुर से सपा विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव एवं सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव पार्टी के अपने अन्य पदाधिकारियों संग पिडित सैनिक परिवार के घर पहुंचे ।
जहाँ पिडित सैनिक परिवार से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली, उन्होंने पीडितों को आश्वासन दिया कि यह लडाई अब सपा की है, कहा कि सैनिक परिवार के साथ किए गये पुलिसिया तांडव को वह सदन के पटल पर रखेगे जिसमें दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कडी कार्यवाई व पीडितों को न्याय दिलाने तक उनका यह संघर्ष चलेगा। पिडितों के द्वारा विधायक को यह भी बताया कि उनका किया गया मेडिकल रिपोर्ट उनके शरीर पर चोटों को चिकित्सकों ने पुलिस के दबाव में चार – पांच दिन होना बताया जबकि चोट दस दिन पहले यानि 26 जुलाई की पुलिस की बेरहमी से की गई पिटाई के है। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि चिकित्सकों के मेडिकल को भी वह सदन में उठाने के साथ ही इसमें लीपापोती करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ जांच की मांग सरकार से करेगें। विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने कहा कि कानून ब्यवस्था का दंम्भ भरने वाली भाजपा सरकार में कानून ब्यवस्था पूरी तरह से धवस्त है, अपराधियों का बोलबाला है ।कहा कि जिस वर्दी के ऊपर कानून ब्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी है वहीं शासन सत्ता के इशारे पर ताडंव करेगी तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेगा ।कहा कि आए दिन जिस तरह से ब्राह्मणों पर पुलिसिया कहर जारी है उससे साफ है कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से ब्राह्मण विरोधी है ।ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है ।उन्होनें पिडित सैनिक परिवार को आश्वासन दिया कि पिडित परिवार को न्याय मिलने व दोषी पुलिस कर्मियों के ऊपर मुकदमा व उनकी बर्खास्तगी होने तक सपा की लडाई जारी रहेगी ।इस अवसर पर कन्हैया सिंह, जि0प0 सदस्य कमलेश यादव, राजेश्वर तिवारी, श्यामनरायन सिंह,रमेश सिंह,अलाउद्दीन राइन आदि थे।