पुण्यतिथि पर हुआ कम्बल का वितरण

पुण्यतिथि पर हुआ कम्बल का वितरण

मरदह(ग़ाजीपुर)। क्षेत्र के तेजपुरा गांव में दिव्यांग, गरीब, किसान, मजदूर, साधू, फकीर, असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी स्व.रामसुमेरी देवी केे स्मृति पर 41वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र अजय शंकर सिहं मुख्य लेखा नियंत्रण ग्रामीण मंत्रालय दिल्ली व डां वीरेन्द्र सिंह पशुचिकित्साधिकारी ने अपने  हाथों 501असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया।

कम्बल मिलने से गरीब और असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एक कहावत सही चरितार्थ हो रहा है “डूबते को तिनका का सहारा जो असहाय लोगों को ठिठुरती ठण्ड में एक कम्बल का सहारा मिला। इस मौके पर गांव के विकास व महिला हिंसा पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य लेखा नियंत्रण अजय शंकर सिंह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों मजदूरों किसानों असहायो दिव्यागों कि सेवा से बढ़कर कोई सेवा धर्म नहीं है। जब यह सुखी रहेंगे तो पूरा समाज और गांव सुखद अनुभूति करता रहेगा।हर व्यक्ति केे जीवन का सबसे पुनीत कार्य मानव सेवा करना है। समाज में फैले अशिक्षा बेरोजगारी नशाखोरी से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अपील किया। उंन्होने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिससे पूरे समाज का विकास संभव है। जिन्दगी का सबसे बड़ा धन है शिक्षा जिसे सिर्फ ग्रहण किया जाता है कभी हिस्सा नहीं दिया जाता। इस मौके पर ग्राम प्रधान अकालू यादव, अजय शंकर सिंह, डां वीरेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, पुनम सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रीता सिंह, मुन्ना यादव, सचिव धर्मेन्द्र यादव, रामजी सिंह, अवधेश सिंह, अंजनी कुमार सिंह, शमीम अब्बासी, तौहीद अब्बासी, मनोज तिवारी, विमलेश तिवारी, रमाशंकर राम, भगवान शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।