पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ जिलाध्यक्ष ने भरी हुँकार

पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ जिलाध्यक्ष ने भरी हुँकार

गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह रविवार को प्रमोद यादव पुत्र श्यामकेर यादव ग्राम सभा दरगाह थाना बहरियाबाद का कुशल क्षेम जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों बहरियाबाद थाने के उपनिरीक्षक प्रशांत चौधरी और सिपाही सुनील ने बर्बरता पूर्वक पिटाई की थी।प्रमोद का महज कसूर उसका इतना था कि वह प्रियंका यादव पुत्री कमलेश यादव से शादी करने से इनकार कर रहा था जो कि घर से भाग गई थी। जब प्रियंका के परिवार वाले इस काम में सफल नहीं हुए तो 3 मई को प्रमोद यादव, बबलू यादव किरण को नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए घर से भगाने का इल्जाम लगाया लेकिन पुलिस उन दो लोगों से पूछताछ न कर बार-बार इसी से पूछताछ करती थी। पूछताछ के दौरान इससे मारपीट भी करती थी इस स्थिति में जब वह जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह से मिलकर अपनी पूरी बात बताई तो उन्होंने वहां के थाना प्रभारी से बात की और इस गारंटी के साथ फिर उसको थाने भेजा गया की उसके साथ कोई मारपीट नहीं की जाएगी सिर्फ पूछताछ की जाएगी लेकिन ठीक उसके विपरीत हुआ जैसा कि पुलिस का रवैया रहता है। उस को बुरी तरह मारा-पीटा गया और बार-बार शादी करने के लिए दबाव डाला गया। जब वह नहीं माना तो उसे अत्यधिक प्रताड़ित किया गया और उसकी हालत खराब होती गई तो उसे रात को छोड़ दिया गया। तब जिलाध्यक्ष ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज कराया। इलाज के दरमियान उसने यह सारी बातें बताई। उसका मेडिकल कराने के उपरांत अगले दिन घर के लिए भेजा इस पुलिसिया रवैए से जनता में काफी आक्रोश है। जबकि पूरी की पूरी घटना की जानकारी उसी रात पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को दे दी गई थी लेकिन उसके उपरांत भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज भी उसको फोन पर धमकी मिलती रहती है। जिस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर सोमवार तक उनको सस्पेंड नहीं किया गया तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा बहरिबाद थाने का घेराव करेगा और उसको इंसाफ दिला कर ही चैन की सांस लेगा क्योंकि समाज में किसी के साथ पुलिस द्वारा किया हुआ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मौके पर सादात ब्लाक के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सिंह, सचिन सिंह, मंटू सिंह, निहाल सिंह, पुष्कर सिंह आदि लोग मौजूद रहे