ग़ाज़ीपुर। रक्तदान को यूं ही नहीं महादान कहा जाता है, यह दूसरों की जान तो बचाता है साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। यह दिल को मजबूत कर कई जानलेवा बीमारी से भी बचाव करता है। तो क्यों न नियमित रूप से रक्तदान करें और दूसरों के साथ-साथ अपनी सेहत को भी बेहतर बनायें।
जनपद में 14 जून से 14 जुलाई तक रक्तदान पखवाड़ा चल रहा है जिसके तहत आज पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में रक्तदान कैंप का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी और सीएमएस डॉक्टर एसएन प्रसाद के द्वारा किया गया।जिला ब्लड बैंक के वीबीडी असिस्टेंट साकेत सिंह ने बताया कि आज के इस रक्तदान कैंप में कुल 51 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में पुलिस लाइन के आर आई टीबी सिंह और पुलिस लाइन अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रगति कुमार रहे।उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में पहला कैंप एक दैनिक समाचार पत्र के द्वारा ब्लड बैंक में आयोजित गया था जिसमें 22 यूनिट ब्लड मिला था। वही दूसरा कैंप आज पुलिस लाइन में लगाया गया है जिसमें पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी जिसमें से दो महिलाएं भी शामिल है उन्होंने अपना रक्तदान किया। वहीं तीसरा कैंप एलएनटी कंपनी के द्वारा लगाया जाएगा जबकि चौथा कैम्प सीआईएसफ गाजीपुर के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में वीबीडी असिस्टेंट साकेत सिंह, एलटी बृजेश शर्मा और पंकज राय ,काउंसलर प्रज्ञा तिवारी, स्टाफ नर्स पूजा कुमारी के साथ ही नंदलाल और राम जी मौजूद रहे।