जमानिया। स्थानीय कोतवाली का बृहस्पतिवार की शाम करीब 6 बजे पुलिस अधीक्षक डॉo ओम प्रकाश सिंह ने वार्षिक मुआयना किया और मुआयना के दौरान पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने का मातहतों को निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉo ओम प्रकाश सिंह को सर्व प्रथम गार्ड आफ आनर की सलामी दी गयी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी भवन, वाहनों की रख रखाव‚ भोजनालय‚ कार्यालय व बीट प्रभारियों आदि के साथ विभिन्न प्रकार के मुकदमों की रजिस्टर, बीट प्रभारियों के बीट रजिस्टर आदि का गहनता से मुआयना किया। बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र में कुल 23 बीट है और बीट बुथ आरक्षी के पास रहेगी। जिसमें वह क्षेत्र की गतिविधियों को दर्ज करेगा और सप्ताह में कम से कम तीन दिन अपने बीट में जाएगा। समय समय पर वह चौकीदार के साथ बैठक करेंगा व एचएस की जानकारी रखेगा और सीओ उसकी साप्ताहिक रिपोर्ट देगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। वही उन्होंने सभी 23 बीट बुक का गहनता से निरीक्षण किया और बीट प्रभारियों से पूछ ताछ करने पर आरक्षियों के पशीने छूटने लगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कोतवाली की साफ सफाई‚ भोजनालय में रख रखाव आदि संतोष जनक पाया गया। वही उन्होंने बताया कि शस्त्रो की सफाई ठीक नही मिली है। जिसे ठीक करने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ दंगा निरोधक उपकरण को चेक किया गया और सीसीटीएनएस सहित कोतवाली के सभी रजिस्टरो को गहनता से देखा गया है। वही उन्होंने बताया कि कोतवाली का बाउंड्री वाल एवं सीओ आफिस के भवन को दुरूस्त करने के लिए प्रस्ताव बनवाने के निर्देश दिये गये है और मुआयना में पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये। वही डॉo सिंह ने साइबर क्राइम जैसे घटनाओं पर रोक थाम के लिए लोगो को जागरूक करने पर बल दिया। इस मौके पर सीओ शुरेष शर्मा, कोतवाल राजीव कुमार सिंह, उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता, उपनिरिक्षक सुनील तिवारी, स्टेशन चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डे, देवरिया चौकी इंचार्ज राजीव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।