पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त

पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त

गहमर। विगत रविवार को दिलदार नगर थाना क्षेत्र के उसीया गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की गिरफ्तारी एवं हुए बवाल के बाद गांव में डर के साथ साथ पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। गांव के लोगों का कहना था कि पुलिस हम पर जुल्म ढा रही है। बिना वजह हम लोगों को परेशान किया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई के शिकार हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि युसूफ खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महा निरीक्षक, जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के यहां लिखित शिकायत पत्र भेजकर घटना की पारदर्शिता के साथ जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि युसूफ खान ने दिलदार नगर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं उनके हमराहीयों के ऊपर आरोप लगाया है कि 8 मई को एस एच ओ एवं उनके हमराही गांव निवासी मेराज कुरैशी के यहां जाकर गाली गलौज कर रहे थे। तब तक मैं वहां मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से पूछा आप लोग क्यों बिना मतलब का गाली गलौज कर रहे हैं अगर कोई बात है तो आप करवाई करके ले जाइए इस पर पुलिस वहां से चली गई और विगत रविवार को भारी संख्या में पुलिस बल मेरे घर आई और बेवजह मेरे घर में तोड़फोड़ करते हुए मुझे एवं गांव के कई लोगों को उठा कर थाने ले गई । घटना के बाद से ही रमजान में रोजा रख रहे रोजेदारों एवं अन्य लोगों के बीच डर के साथ साथ पुलिस के खिलाफ आक्रोश में व्याप्त है। इस संबंध में बसपा नेता परवेज खान ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर के बताया कि पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रही है। एवं बेवजह निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है उनके मुकदमे में नाबालिक से लेकर बुजुर्ग तक शामिल है हम पूरे गांव के लोग देश के आला अधिकारी से मांग करते हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए एवं जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।