पुलिस को झूठी सूचना देना युवक को पड़ा महंगा

पुलिस को झूठी सूचना देना युवक को पड़ा महंगा

कंदवा(चन्दौली)। पुलिस को झूठी सूचना देना धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव निवासी रितेश यादव को महंगा पड़ गया। छानबीन के बाद कंदवा पुलिस द्वारा दोषी युवक के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेंज दिया गया ।

गुरुवार को धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव निवासी रितेश यादव ने कंदवा पुलिस को सूचना दिया कि कंदवा थाना क्षेत्र के धनाइतपुर गांव निवासी संतोष यादव द्वारा धनाइतपुर में ही मेरी मोटरसाइकिल व 50,000 रुपए नकदी छीन लिया गया है।सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। मौके पर पहुंचे रामपुर चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता द्वारा छानबीन किया गया तो मामला उधार के पैसे को लेकर दोनों पार्टियों में हुआ विवाद निकला। इस पर पुलिस रितेश यादव को मय बाइक थाने ले गई ।जहां पुलिस को झूठी सूचना दिए जाने के आरोप में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए रितेश को जेल भेज दिया गया ।