पुलिस ने कराया परिचय

पुलिस ने कराया परिचय

जमानियां । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च सीओ कुलभुषण ओझा अजय और प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस व अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवानों ने निकाला गया और स्थान से परिचित कराया

फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर कस्बा बाजार, दुरहिया, हरपुर, मतसा, जीवपुर, देवरिया, रेलवे स्टेशन होते हुए राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंच कर संपन्न हुआ। प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव और आगामी होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। सीओ कुलभुषण ओझा ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी ने भी फिजा बिगाड़ने अथवा चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे अपने तरीके से निबटेगी।