ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन

ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन

ज़मानिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार स्थित गल्ला मंडी मोहम्मद मुस्ताक नियाजी के आवास पर शनिवार की देर शाम गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें ज़मानिया जमा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद एनामुल हक ने ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिस्ती अजमेरी के जीवन पर रोशनी डाली।

जमा मस्जिद के इमाम ने बताया की ख्वाजा गरीब नवाज अपने जिंदगी में बहुत सी करिश्मा दिखाया।आनासागर का पानी जयपाल जोगी ने पहरा लगा दिया था।तो गरीब नवाज के बारगाह में अजमेर के रहने वाले बाशिन्दे ने फरमाया की हुजूर पानी हम लोग को नही मिल पा रहा है हम लोग प्यास से मर रहे है तो गरीब नवाज ने अपने मुरीद से फरमाया की ये कासा लो और आना सागर से कहना की आनासागर तुमको ख्वाजा ने बुलाया। इतना कहना था कि आनासागर पूरा एक काशे मे आ गया और वहाँ पहरा लगा था वो देखते रह गए उनको पता ही नही चला कि आनासागर का तालाब पूरा एक काशे मे आगया।एक करिश्मा का जिक्र में बताया कि अभी भी अजमेर में अपने एक उंगली के निसान से अभी भी वो पहाड़ का पत्थर रुका हुआ है।उसके बाद सलाम पढ़ा गया और दुआ मांगी गई।और लंगर खिलाया गया। इस अवसर पर मुहम्मद फखरुद्दीन नियाजी मुमताज़ नियाजी, मेराज आलम, सेराज आलाम, एजाज एडवोकेट, मुहम्मद इमरान नियाजी, मुहम्मद कमरुद्दीन नियाजी,जावेद नियाजी, शमशेर अंसारी, सलीम नियाजी, साकिर नियाजी,जेबा नियाजी गुलाम शाबिर,सैफ अली,जावेद खान, एनाम नियाजी आदि दर्जनों लोग ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेंस में शामिल रहे।