पुलिस ने किया गांजा, एक तमंचा, दो जिन्‍दा कारतूस बरामद

पुलिस ने किया गांजा, एक तमंचा, दो जिन्‍दा कारतूस बरामद

जमानिया। क्षेत्र के गंगा नदी पर बने पक्‍का सेतू के पास से पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर बुधवार की शाम करीब 5 बजे 2 किलो 100 ग्राम गांजा, एक 315 बोर तमंचा, दो जिन्‍दा कारतूस के साथ अन्‍तरप्रांतीय अपराधी को गिरफ्तार कर गुरूवार की सुबह जेल भेज दिया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति बुधवार की शाम पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल से गंगा नदी पर बने सेतू को पार कर जमानियां 2 किलो गंजा लेकर कही जा रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सेतु के ओर जाने वाली सडक पर घेरा बंदी कर खड़ी हो गयी। वही मोटरसाइकिल से जमानिया की ओर आ रहा संदिग्‍ध पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल घुमा की भागने का प्रयास करने लगा और फिसल कर सडक पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक का दौडा कर पकड लिया और मय मोटरसाइकिल कोतवाली ले आये। जहां उससे पुछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में पुलि‍स उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा ने बताया कि मुखबिरी की सूचना पर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा के दिशा निदेश पर उपनिरिक्षक रामाश्रय राय, उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी, कांस्‍टेबल विवेक, राजपाल, मंगल, बलवंत सिंह आदि ने एक युवक के पास पिठ्ठू बैग से 2 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। जब युवक की तलाशी ली गयी तो कमर के पैंट में खोसा हुआ एक 315 बोर का तमंचा और जेब से दो जिन्‍दा कारतूस बरामद किया है। युवक ने पुछताछ में अपना 23 वर्षीय दुर्गेश यादव पुत्र उमेश यादव निवासी दवोपुर थाना नंदगंज बताया है। युवक के विरूद्ध पूर्व में जीआरपी कैंट वाराणसी, धीना, भभुआ, नंदगंज, सैय्यदराजा आदि थानों में कई मामले दर्ज है और जेल भी जा चुका है। यह अन्‍तरप्रांतीय अपराधी है जो लूट, छिनैती, चेारी जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। जांच की जा रही है।