पुलिस ने शातिर अपराधी को असलहा व लूट के सामान संग किया गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर अपराधी को असलहा व लूट के सामान संग किया गिरफ्तार

जमानियाँ।जनपद में शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शातिर अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।इसी क्रम में दिलदारनगर पुलिस ने बुद्धवार की सुवह करीब पौने पांच बजे शातिर अपराधी जसवंत यादव निवासी निरहू का पूरा को असलहा व लूट के सामान संग गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा ने मीडिया को जानकारी दिया कि जसवंत यादव एक शातिर अपराधी है। वह अपने साथियों के साथ पूर्व में भी लूटपाट और मारपीट की कई वारदातों को अंजाम देकर क्षेत्र में अपना खौफ बनाया हुआ था। बीते मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब जसवंत ने अपने साथी हेडन यादव के साथ दिलदारनगर कस्बा के वार्ड न. 1 निवासी राहुल उपाध्याय के घर में घुसकर मारपीट किया तथा सोने की चेन लूट लिया था। उसने 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग किया और न देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। राहुल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू किया। मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के बाहर बाग में जसवंत सोया हुआ है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, जगन्नाथ यादव और हैदरअली ने मुख्य आरक्षी अनिल कुमार पटेल तथा आरक्षी विनीत कुमार के साथ बाग में घेराबंदी कर जसवंत यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा तथा एक खोखा व एक जिंदा कारतूस व लूटी गई सोने की चेन का कुछ हिस्सा बरामद हुआ। जसवंत यादव के खिलाफ दिलदारनगर में 4 गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि उसके साथी हेडन यादव निवासी निरहू का पूरा की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।