पु्त्र को गिरफ्तार होता देख पिता की हृदयगति रूकी- मौत

पु्त्र को गिरफ्तार होता देख पिता की हृदयगति रूकी- मौत

जमानियाा। स्‍थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजपुर पोखर मोहल्‍ला के पास सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे अपने घर मं‍झरियां गांव जा रहा टेम्‍पू अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और पुछ ताछ में जुट गयी। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चालक के पिता ने देखा कि पुलिस ने पुत्र को पकड़ कर कोतवाली ले जा रही है तो उनकी हृदय गति रूक गया और गाजीपुर ले जाते समय रास्‍ते में उनकी मौत हो गयी।

मंझरिया गांव निवासी 20 वर्षीय भैरो नाथ स्थानीय कस्बा से अपने गांव मंझरियां जा रहा था कि रास्ते में टेम्‍पू अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे उतर गया और पलट गया। जिस पर आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और फरटार लगायी। तब तक चालक का पिता 55 वर्षीय उदय नारायण वर्मा मौके पर पहुंच गये और पुलिस को उसके पुत्र को ले जाते देख उनकी हृदय गति रूक गयी। जिसके बाद मौजूद पुलिस कर्मियों और अास पास के लोगों ने आनन फानन में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया। गाजीपुर जाते समय रात्रि करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने उसका दाह-संस्कार मतसा गांव के गंगा घाट कर कर दिया। जिला पंचायत सदस्‍य बसंत यादव ने बताया कि परिवार निहायत गरीब है और एनएच 97 (24) के किनारे झोंपड़ी लगा कर करीब 40 वर्षो से रह रहा है। मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां है। जिसमें से एक पुत्री की शादी नहीं हुई है। चालक म़ृतक का बड़ा पुत्र भैरोनाथ था। इस परिवार को किसी प्रकार का कोई सहयोग सरकारी योजनाओं का नहीं मिला है। शनिवार की सुबह पुलिस के हिरासत में बैठे युवक को जिला पंचायत एवं ग्राम प्रधान को सुपुदर्गी में दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर नशे में धूत चालक को लाया गया था और एतिहात की तौर पर उसे थाने में बैठाया गया था। शनिवार की सुबह उसे छोड़ दिया गया।