पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान ने दिखाई दरियादिली

पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान ने  दिखाई दरियादिली

मरदह(गाजीपुर)। महामारी कोरोना वायरस के चलते भारत को लॉक डाउन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने आस पास के 9 गरीब परिवारों को भोजन कराने की अपील के बाद लोग आगे आ रहे हैं।

इस अपील के बाद क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन राजभर व पूर्व प्रधान जवाहर मद्धेशिया में आगे आए हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा प्राचीन राम जानकी लक्ष्मण मंदिर के परिसर में पुलिस के देख रेख में मरदह गांव के राजभर बस्ती व दलित बस्ती सहित विधवा, वृद्धा, दिव्यांग 70 परिवारों में पैकेट बनाकर वितरित किया गए। जिसमें आलू ,प्याज, बैगन, नमक, तेल, मसाला, धनियां, मिर्चा, नमक व हल्दी थे। बताया कि ये सभी पैकेट बिना किसी भेदभाव के हर गरीब को वितरित किया गया है। क्योंकि इस आपदा के समय में सब्जी के उपलब्धता की समस्या हर व्यक्ति के सामने है। ऐसे में सभी को समान रूप से सब्जी दिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वो भी आगे आकर अपने आस पास के लोगों के भोजन का इंतजाम करें।कहा कि आगे भी लोगों की सहायती की जाएगी।क्योंकि राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में हमें ही एक दूसरे का सहयोग करना है। इस मौके पर लल्लन राजभर, जवाहिर मद्धेशिया, नायब दरोगा नागेश्वर तिवारी, लालजी राजभर, रमेश राजभर, नदू राजभर, सलमान अहमद, इन्तिहाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।