गहमर। तहसील क्षेत्र के स्व.चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई परिसर में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी का 12 वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित मनाया गया। मुख्य अतिथि युवा नेता राहुल राज सिंह ने स्व. चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ नामवर सिंह, अरविंद दुबे, डॉ कृष्णमोहन पांडेय, परवेज आलम, सूर्य प्रकाश बिट्टू, जितेंद्र कुमार, सुनील यादव, दीपक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य नामवर सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।
मरदह।ब्लाक रोड स्थित युवा तुर्क पुस्तकालय के सभागार समाजवादी विचारधारा के प्रखर प्रधानमंत्री किसानपुत्र चन्द्रशेखर की 12 वीं पुण्यतिथि नीति आयोग से समबद्ध केयर विलेज फ़ाउन्डेशन के हेल्थ इन्डेक्स के द्धारा मनाई गयी।इस अवसर पर दो दिवसीय विचार गोष्ठी एवं पुष्पाजंलि का आयोजन किया।इस मौके पर सभागार में लगे स्व.चन्द्रशेखर जी के चित्र पर उपस्थित लोगों पुष्प अर्पित कर लोगों ने नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।बाल अधिकार कार्यकर्ता विशाल सिंह ने कहा कि सच तो यह है कि चन्द्रशेखर जी के विचारों और सिद्धांतों अपने जीवन में उतारना ही सच्ची श्रधांजलि होगी।लोग भी चन्द्रशेखर की राजनीतिक और सामजिक पदयात्राओं की समझ रखते होगें वे यह जरूर जानते होगें कि चन्द्रशेखर ने भारत की आत्मा को समझने के लिए ही पदयात्राएं की,वह उसी प्रकार से जिस प्रकार गांधी के, दक्षिण अफ्रीका से प्रथम भारत आगमन पर उनके गुरू ने कहां कि अगर भारत की स्वतंत्रता संग्राम में कूदना है तो पहले भारत के मनोविज्ञान को समझों,भारत की आत्मा को समझो।और फिर क्या बैरिस्टर गांधी, भारत के मन-मिजाज को जानने के लिए देशभर की पदयात्राएं शुरू कर दी।परिणाम स्वरूप सुट बूट वाला बैरिस्टर गांधी,धोतीधारी गांधी बन गया। पहले भी इस देश में वैश्विक यात्राओं की परंपराएं रही हैं।इन जमीनी और सामुद्रिक यात्राओं से मानव सभ्यता का विकास और वैश्विक ज्ञान से जुड़ाव होता रहा है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय,थाना प्रभारी शोभनाथ यादव,वरिष्ठ शिक्षक नेता लक्ष्मण सिहं,रामजी सिहं,विजय सिहं,अरशद परवेज,गुरूप्रसाद होटा,विनय सिहं ,मनीष सिहं,विकास सिंह,राकेश वर्मा,जयराम चौहान,सन्तोष यादव,सुनिल सिहं,विजय बहादुर सिहं,विशाल सिहं,राहुल सिहं,सहित आदि लोग मौजूद रहे।