पूर्व मंत्री ने किया घाट का निरीक्षण

पूर्व मंत्री ने किया घाट का निरीक्षण

ज़मानिया। क्षेत्र के बड़ेसर ग्राव स्थित दैत्राबीर बाबा के मंदिर के पास सपा सरकार में स्वीकृत पक्का घाट का बुधवार को निरीक्षण किया और कार्य पूर्ण हो जाने पर खुशी जाहिर की।

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कटान को रोकने के लिए यह घाट मिल का पत्थर साबित होगा। बताया कि यह घाट जिस स्थान पर बना है वहां से गंगा उत्तर की ओर घुमी है। जिससे तट पर पानी वेग से टकराता था और कटान होता था। इस कटान में आजादी के बाद से अब तक सैकड़ो बिघा खेत गंगा नदी में समाहित हो चुका है। सपा सरकार के दौरान इसे प्रमुखता में शुमार कर कार्य शुरू कराया गया। जो अब जा कर तैयार होने के पर उन्होंने खुशी जाहिर की। इसे दोनों तरफ 12 मीटर की बोल्ड बाईंडिंग का कार्य भी कराया गया है। जो घाट की सुरक्षा के साथ कटान को पूरी तरह से रोकने में कारगर सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर भव्य नाग-नथैया का कार्यक्रम होगा ताकि यह स्थान चिर काल तक याद किया जाये। इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक आयेंगे। जिससे क्षेत्र का आय बढ़ेगा। आय बढ़ने से क्षेत्र सम्बृद्ध होगा और पैराणिक दृष्टि से भी जमानियां का नाम पहले से ही मशहूर है और ऐसे आयोजनों से और भी क्षेत्र की प्रसिद्धि बढ़ेगी। उक्त अवसर पर  प्रधान हरिबंश यादव, पूर्व प्रधान अनिल यादव, दिनेश यादव, चंदन यादव, प्रमोद यादव, अम्बरीश यादव, अभिषेक सिंह, दीपू यादव, मुमताज, गपक सिंह, गोल्डी सिंह, विपुल सिंह, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।