गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पानद हेतु निर्वाचन कार्य से सम्बन्धित भारी व हल्के वाहनो में ईधन भराने हेतु जनपद के प्रत्येक डीजल/पेट्रोल पंपो पर 5000 लीटर डीजल एवं 1000 लीटर पेट्रोल तत्काल प्रभाव से आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।
यह आरक्षित मात्रा पंप के स्टाक में बराबर सुरक्षित रखी जायेगी, ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के कार्य से सम्बन्धित भारी व हल्के वाहनो में आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। उक्त आरक्षित मात्रा का निस्तारण जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी /अधोहस्तारी के निर्देशानुसार किया जाना है। उन्होने सम्बन्धित पंप स्वामियो को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने -अपने डीजल/पेट्रोल पंप पर 5000 ली0 डीजल व 1000 हजार लीटर पेट्रोल का स्टाक नियमित आरक्षित रखना सुरक्षित करे।