गहमर(गाजीपुर)। पोस्ट आफिस में लेन देन नहीं होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। बता दें कि स्थानीय गांव के मुख्य डाकघर में बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं होने से विगत 15 दिनों से किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं हो रहा है। लोग अपने पैसे की निकासी एवं अन्य कार्य के लिए 10:00 बजे से शाम तक इंतजार के बाद निराश हो दूरसंचार एवं डाक विभाग के कर्मचारियों को कोस रहे हैं।
इस संबंध में शाखा के पोस्ट मास्टर रतन कुमार ने बताया कि विगत 15 दिनों से बी एस एन एल का केबल कट जाने के कारण नेटवर्क फेल रहा है, जिससे हम किसी भी तरह के कार्य को करने में असमर्थ हो जा रहे हैं। ग्राहक आए दिन पैसे की निकासी एवं अन्य कार्य नहीं होने से हमें भला बुरा बोल रहे हैं। इस संबंध में हमने दूरसंचार विभाग से लगायत डाक विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत किया लेकिन अभी तक केवल को दुरुस्त नहीं किया गया। अपने पैसे की निकासी के लिए आए प्रमोद सिंह, लाल सिंह, अशोक चौरसिया, गजानन तिवारी, शांति देवी, सत्येंद्र सिंह, बसावन रजक आदि ने कहा कि अगर तत्काल डाकघर में कार्य शुरू नहीं हुआ तो हम तालाबंदी कर आंदोलन को बाध्य होंगे।