पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मरदह।क्षेत्र के बोगना गांव स्थित बासफोर बस्ती में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पौधरोपण करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि जब तक हर व्यक्ति अपने हाथों से कम से कम एक पौधा नहीं लगाएगा तब तक शुद्ध पर्यावरण जन मानस को प्राप्त नहीं हो सकती है।इस लिए हर व्यक्ति जिम्मेदारी है कि पौधरोपण करें व दूसरे को भी करने की सीख दे।विशेष रूप से युवा पीढ़ी आवाह्न करते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील किया कि आने वाला समय बहुत ही भयानक हो सकता क्योंकि आए दिन पर्यावरण व वृक्षों की किसी न किसी रूप में क्षति हो रही है।जिसके संरक्षण व बचाने व बनाने की जिम्मेदारी हम सब की।जिस प्रकार हम अपने पुत्रों व पुत्रियों की परवरिश करते हैं।ठीक हमें उसी प्रकार व समान वृक्षों की करनी चाहिए।आओं मिलकर वृक्ष लगायें धरती को हरा भरा सुन्दर बनाएं।इस मौके पर राजकुमार सिंह, सुजीत सिहं, गोलू सिहं, निहाल सिहं, विजय यादव, रामध्यान, आनंद मोहन, लालजी बासफोर, धर्मेन्द्र बासफोर, रतनलाल बासफोर, लोरिक बासफोर, सुनील बासफोर, तेजबहादुर बासफोर, अमरनाथ बासफोर आदि लोग मौजूद रहे ।