पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मरदह।ग्रीन मरदह अभियान के तहत क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षाविद् व माता तपेश्वरी शिक्षण संस्थान के संस्थापक जितेन्द्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

पौधरोपण के बाद लोगों से अपील व निवेदन करते जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि धरती को हरा भरा करना सबका मौलिक अधिकार है।जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए शत् प्रतिशत् अमल लाना अति आवश्यक है।आगे उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो नारा दिया था।पहला जल संरक्षण व दूसरा पर्यावरण संरक्षण। इसके लिए कि आजकल बङे पैमाने पर जो पेड़ व पहाड़ कि अंधाधुंध कटाई हो रही है।जिसके कारण पृथ्वी पर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है।इसको ठीक रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम अपने घर खेत या सार्वजनिक जगहों पर पांच पौधें लगाएं।जिससे वृक्षारोपण के माध्यम से ठीक हो सके पर्यावरण स्वच्छ हो जाए और भविष्य में कोई किसी प्रकार का असंतुलन पैदा न हो सके।इसी कङी में आज विद्यालय परिसर में जामुन,सफेदा,नीम, अमरूद,के दर्जनों वृक्ष लगाकर लोगों से अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस मौके पर डां सुग्रीव सिहं, विजयनरायण मिश्र, प्रधानाचार्य राममनोहर दुबे, पूर्णमांसी मौर्य, संजय पाण्डेय, शिवकुमार सिंह, सविता पाण्डेय, रूबी पाण्डेय, शिवानी श्रीवास्तव, त्रिलोकीनाथ सिहं, रामजियावन चौबे, बृजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।