पौधरोपण की योजना को सफल बनाने में जुटा तहसील प्रशासन

पौधरोपण की योजना को सफल बनाने में जुटा तहसील प्रशासन

ज़मानियां। स्थानीय विकास खंड में मंगलवार की अपराहन करीब 3 बजे पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक की गयी। जो करीब 6 बजे तक चली । जिसमें सभी को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।

आयोजित बैठक बोलते हुए उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि चिन्हित सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाए जाने है। इसके लिए पौधों की रक्षा के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था पहले से कर ले ताकि पौधों को छुट्टा पशु अथवा अन्य कोई व्यक्ति नुक्सान न पहुंचा सकें। पौधे लगाने के बाद इसकी सूचना जिओं टैगिंग के माध्यम से दी जाएगी ताकि देख रेख की अभाव में पौधे न दम तोड़े। इसके लिए जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। कहा कि 6 लाख 1 हजार 2 सौ 74 पौधरोपण किया जाना है। जिसमें से वन विभाग की ओर से 93100 पौधे लगाये जाऐंगे। अधिकांश ग्राम पंचायत में पौधे पहुंच चुके है। जिन गांवों का बकाया है वे अपने गांव का पौधा ले जाये। कहा कि एक गांव में करीब 2040 पौधे लगाये जाएंगे। श्री मौर्य ने कहा कि 9 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण लगायी जाएगी। इसकी निगरानी के लिए टीमें लगायी गयी है। जो समय समय पर इन पौधो की स्थिती से अवगत कराते रहेंगे। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण‚ तहसीलदार आलोक कुमार सहित वन विभाग के अधिकारी‚ राजस्व कर्मियों‚ ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।