प्रतियोगिता के इस युग में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं- डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री

प्रतियोगिता के इस युग में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं- डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम. ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने एम. ए. अंतिम वर्ष हिंदी के छात्र – छात्राओं को भाव भिनि विदाई दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह ने शिक्षा के बहुआयामी फलक पर विस्तार से चर्चा करते हुए कॉप्टिशन स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया। हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अतः पूरे मनोयोग से लगकर कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल पाने के लिए जुटने का समय आ गया है। आप लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो और जीवन यशस्वी ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.सुरेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.शरद कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.विमला देवी, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिंह,डॉ. अबुल लैस अंसारी, डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एम. ए. प्रथम वर्ष हिंदी की छात्रा एवं एस. पी.ओ.कुमारी पावनी सिंह ने किया। इसमें अनरसा कुमारी, चन्द्रकला, जुबैरिया खातून, नंदिनी मौर्या, सुमन यादव, मुकेश कुमार, तेजनारायण सिंह,अर्चना यादव, ज्योति सिंह, सुधा,अंजना यादव, हमीदा खातून, आदि की भूमिका सराहनीय रही।