प्रतिवेदन के लिए खुली बैठक

प्रतिवेदन के लिए खुली बैठक

जमानियां। तहसील क्षेत्र में चकबंदी के विरोध में उच्च न्यायालय गये ग्रामीणों के प्रतिवेदन के लिए खुली बैठक रविवार को किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों से चकबंदी के पक्ष एवं विपक्ष में हस्ताक्षर कराये गये।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ चकबंदी अशोक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जमानियां विकास खण्ड के कालनपुर गांव में विवाद के चलते चकबंदी का विरोध करते हुए कुछ किसान हाई कोर्ट चले गये थे। कुछ किसान  चकबंदी का विरोध कर रहे है तो कुछ किसान चकबंदी कराने की मांग कर रहे है। जिसको लेकर उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्रामीणों का प्रतिवेदन लिया जा रहा है। जिसको लेकर गांव के बालिका विद्‍यालय में बैठक की गयी। जिसमें चकबंदी के पक्ष और विपक्ष में किसानों के हस्ताक्षर लिये गये। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों एवं न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी किसान का अहित नहीं होगा। प्रक्रिया में किसी प्रकार की धांधली नहीं होगी। हरपुर गांव के किसानों का आरोप है कि गांव में बिना कृषकों के राय को जाने ही चकबंदी शुरू कर दी गयी। जिसके विरोध में न्यायालय का शरण लेना पड़ा। चकबंदी के विरोध में हरपुर गांव के अधिकतर किसान तथा पक्ष में कालनपुर गांव के अधिकतर किसान दिखाई दिये। इस अवसर पर सहायक चकबंदी अधिकारी अरूण कुमार‚ एसीओ सुधीर सिंह परमार‚ चकबंदी कानूनगो संजय उपाध्याय‚ चकबंदी लेखपाल सुभाष राम‚ नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओंकार नाथ यादव‚ डाॅ रामउग्रह सिंह यादव‚ श्रीविजय सिंह‚ निहाला सिंह‚ नगीना यादव‚ सवितेंद्र यादव‚ बृजेश यादव‚ गौरी यादव आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।