प्रदर्शनी का आयोजन 14 अक्टूबर को

प्रदर्शनी का आयोजन 14 अक्टूबर को

गाजीपुर। जनपद में दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओ डी ओ पी प्रदर्शनी का आयोजन 14 से 15 अक्टूबर 2019 को लंका मैदान में किया जायेगा। मेला/प्रदर्शनी के बृहद आयोजन कराने के उद्देश्य से आज मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में जनपदीय अधिकारियों तथा जिले के प्रमुख उद्यामियो संग बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गाजीपुर प्रभारी सहायक आयुक्त अजय कुमार गुप्त ने उद्यम समागम एंव ओडीओपी प्रदेर्शनी के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि लंका मैदान में आयोजित होने वाले मेला में जिलास्तरीय विभागो के माध्यम से अपने-अपने विभागो के लगभग 100 स्टाल लगाये जायेगें। जिसमें प्रदर्शनी हेतु 50 स्टाल ओडीओपी उत्पादो हेतु एवं 50 स्टाल संबन्धित जिले के प्रमुख/औद्योगिक इकाईयों, बैंको, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जेम, नेडा, ग्राम्य विकास विभाग, मत्स्य, खादी बोर्ड, खादी आयोग, हैण्डलूम, औषधीय कृषि आदि अन्य संबंन्धित विभाागो के स्टाल लगाए जायेगे। मेला/प्रदर्शनी में विभागो के द्वारा लगाये गये स्टाल्स के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से उपस्थित आमजनमानस को उपलब्ध करायी जायेगीं। इसमें ओडीओपी उत्पादों के संबंध में भारत सरकार की तकनीकि संस्थाएं, सीएफटीआई, एफडीडीआई, एफएफडीसी, सीएफटीआरआई, व अन्य संस्थाओ के भी स्टाल लगाकर योजना के संबंध में जानकारी दी जायेगी। तकनीकी सत्रों में भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जनपद के प्रमुख उद्यमियो से व्यवहार एवं बिजनेश के साथ साझा कर एक लोक कल्याणकारी मेला/प्रदर्शनी लगाने के सम्बन्ध में चर्चा की तथा उद्यामियो से मेला आयोजन के सम्बन्ध में अपनी-अपनी तरफ से बेहतर सुझाव देने की अपील की जिसका उद्देश्य यह रहे कि समागम में आये जनपद के अधिक से अधिक लोग विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते है। विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को मेला/प्रदर्शनी में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश दिया। बैठक में सुक्ष्म लघु एंव उद्यम विकास संस्थान वाराणसी शाखा, जनपद के प्रमुख उद्यमी एंव जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।