प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बनी बैटरी से संचालित साइकिल

प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बनी बैटरी से संचालित साइकिल

जमानियांं। क्षेत्र केे कसेरा पोखरा गांंव स्‍थित सन शाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवंं आर्ट्स क्राफ्ट की प्रदर्शनी के साथ रंगोली एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्‍यालय के संस्थापक चेयरमैन एवं मुुख्य अतिथि सर्वानन्द सिंह ने फीता काट कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में पर्यावरण के हीतों के अनुरूप सुरक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के माडल बनाये गये थे। इस प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बैटरी से संचालित साइकिल रही। जो 25 किमी प्रतिघंटा की गती सेे एक बार मे 30 किलोमीटर की दूर तय कर सकती है। इसेे दस की छात्रा श्रृष्टी कुुमारी ने बनाई है। जिसे सभी लोगो ने खूब सराहा। वही प्रदर्शनी में स्मार्ट इनॉग्रेशन सिस्टम, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, होम ऑटोमेशन, पब्लिक वाटर सिस्टम, ऑटोमेटिक गेट जैसे मॉडल सेंसर की सहायता से स्वचालित ढंग से काम करने में सक्षम बनाए गए थे। इसके अतिरिक्त विद्यालय के विभिन्न हाउस के छात्र छात्राओं के बीच दीपावली कार्ड मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसे सीनियर, सबजूनियर एवं जूनियर भाग में विभाजित किया गया था। रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर जूपिटर हाउस, सब जूनियर वर्ग में मरकरी हाउस, जूनियर वर्ग में विनस हाउस प्रथम स्थान पर रही। वहीं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग साक्षी पांडे, नेहा यादव, आदित्य कुमार, जूनियर वर्ग सिमरन सिंह, अमृता सिंह, आंचल मौर्य, सब जूनियर वर्ग में अंश खरवार, आस्था केसरी, सरस्वती कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डॉ आर लाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, ओम प्रकाश यादव, देवेश कुशवाहा, प्रमोद आदि मौजूद रहे।