प्रधानाचार्य को बाइक सवार हमलावरो ने मारी गोली

प्रधानाचार्य को बाइक सवार हमलावरो ने मारी गोली

मरदह।थाना क्षेत्र के मटेहू पुलिस चौकी के सामने स्थित डां भीमराव आंबेडकर शिशु निकेतन भटौना के प्रधानाचार्य अवधेश कुशवाहा 45 वर्ष को विद्यालय के गेट पर बाइक सवार हमलावरो ने 10:30 बजे मारी गोली।घायलावस्था में मऊ में ग्रामीणो व पुलिस के सहयोग इलाज हेतु ले जाया गया।जहां पहुचने पर गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।स्कूल प्रधानाचार्य को बदमाशो ने तीन गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अवधेश कुशवाहा कुछ माह पूर्व दुल्लहपुर में हुई रेहटी मालीपुर के प्रधान पति दिनेश कुशवाहा की हत्या मामले में जेल से अभी जल्द ही जमानत पर बाहर आया था। अवधेश अपने स्कूल में ही रहता था।आज सुबह जब वह स्कूल के आफिस बैठा था तब स्कूल के गेट पर बदमाशों ने बुलाकर तीन गोली मार दी।एक गोली अवधेश के कंधे को छूकर निकल गई,दूसरी गोली बाए पैर व तीसरी गोली दाहिने बांह में जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गेट पर गिर गया जब गोली की आवाज स्कूल के स्टाफ के साथ अगल बगल के लोग सुन दौड़े तो तब तक हमलावर भाग निकले घायल अवस्था में अवधेश को इलाज के लिए मऊ ले जाया गया है।वाराणसी रेफर कर दिया गया।और वहां ट्रामा सेन्टर में ईलाज चल रहा।साथ समाजसेवी नकूल यादव व अवधेश कुशवाहा कि पत्नी सुषमा कुशवाहा मौजूद है।इस सम्बंध में सीओ कासीमाबाद महमूद अली ने बताया कि अवधेश कुशवाहा का गांव मे पुरानी जमीनी विवाद चल रहा है तथा दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपति हत्याकांड के अभियुक्त के रूप पांच दिन पहले ही जेल से बाहर निकला जांच दोनो बिन्दूओ पर चल रही।अभी तहरीर नही मिली है फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है।