प्रधान के साथ कोटेदार की मार-पीट के मामले में प्रधान एवं कोटेदार संघ आमने सामने

प्रधान के साथ कोटेदार की मार-पीट के मामले में प्रधान एवं कोटेदार संघ आमने सामने

जमानियां। स्थानीय तहसील के आपूर्ति विभाग के पास बुधवार की शाम ग्राम प्रधान और कोटेदार के बीच जम कर मार-पीट हुई । जिसमें ग्राम प्रधान ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी।

आपूर्ति विभाग के पास हुई इस मार-पीट के बाद ग्राम प्रधान संघ और कोटेदार संघ आमने सामने आ गया है। इसको लेकर दोनों एक दूसरे के विरूद्ध कोतवाली पहुंचे। मामला बुधवार की शाम का है जब महली के ग्राम प्रधान उमेश यादव गांव के कुछ लोगों का नाम राशन कार्ड से कट से क्षुब्ध होकर इसके बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे। जिस पर आपूर्ति विभाग में वार्ता के दौरान कोटेदार से किसी बात को लेकर कहा सूनी हुई और देखते ही देखते हाथा पाई शुरू हो गयी। ग्राम प्रधान उमेंश ने बताया कि बुधवार के तीसरे पहर आपूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड में कटे लाभार्थियों का आधार कार्ड फीडिंग कराने गया था।कार्यालय में तैनात प्राइवेट कर्मी राकेश कुमार से कार्ड को लेकर कहा सुनी होने लगी। इसके बाद कार्यालय में मौजूद एक कोटदार ने प्राइवेट कर्मी राकेश कुमार को लोहे की रॉड देकर मुझे मारने पीटने लगे और शर्ट फाड़़ दिया। कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। घटना की सूचना प्रधानों को दिया। प्रधान को मारने पीटने की सूचना जैसे ही अन्य प्रधानों को मिली तो सभी प्रधान एक जुट होकर थाना पहुंच कर प्राइवेट कर्मी और कोटदार के खिलाफ गली गलौज और मारपीट की तहरीर देकर उपजिलाधिकारी से मिलकर पूरे घटना क्रम से अवगत कराया। इस बारे में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा की यह मामला मेरे संज्ञान में है। कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।प्रधान द्वारा गांव के कार्ड धारकों का नाम कटने की जानकारी दी गयी थी। वही इसको लेकर कोटेदार संध भी लांब बंद हो कर कोतवाली पहुंचे और ग्राम प्रधान पर भी एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगायी।