प्रधान व सचिव कि मिलीभगत से सरकारी धन के दुरुपयोग का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

प्रधान व सचिव कि मिलीभगत से सरकारी धन के दुरुपयोग का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मरदह।स्थानीय विकासखंड के त्रिलाठी ग्राम सभा में इन दिनों ग्राम प्रधान व सचिव कि मिलीभगत से सरकारी धन का खुलेआम बंदरबांट किया जा रहा है जिसके लिए विभागीय अधिकारीयों का उदासिन रवैया मुख्य कारण माना जा रहा है।

पूरे ग्राम सभा में बहने वाली नाली हो या चलने के लिए सड़क अधिक से अधिक पूर्ण रूप से ध्वस्त नजर आ रही सबसे विडम्बना कि बात यह है स्वच्छ भारत मिशन का सपना भी यहां साकार नही हुआ अभी भी गांव की सड़कों ग्रामीण शौच करने को विवश और मजबूर है।चारो तरफ गंदगी का अम्बार लगे होने के कारण ग्रामीणों संक्रामक रोग फैलने आशंका सता रही।जिसके लिए गोविन्दा जायसवाल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल सड़क,पानी व नाली,शौचालय का पैसा गबन करने का ग्राम प्रधान व सचिव पर आरोप लगाते हुए।मंगलवार को तहसील दिवस पर एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिहं को पत्रक सौंप विकास कार्य कराएं जाने तथा कराएं हुए कार्यो कि जांच कि मांग कि है।इस मौके पर युवा शक्ति एकता मंच जंगीपुर अध्यक्ष गंगा जायसवाल,सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष,जयप्रकाश प्रधान, राजकुमार दूबे,समीर तिवारी,श्रवण दूबे,छोटू दूबे,सतेन्द दूबे,जयनाथ शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे