प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

जमानियां। क्षेत्र के बेटावर खुर्द एवं चवरी गांव प्राथमिक विद्‍यालय में शैक्षिक गुणवक्ता एवं एमडीएम की जांच जिला पंचायत सदस्य ने शनिवार को की और कम पंजीकरण पर विफर पड़े।

तहसील के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों का बुरा हाल है। जिसकाें ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने प्राथमिक पाठशाला में बेटावर खुर्द एवं प्राथमिक पाठशाला चवरी पहुंच कर देश का भविष्य कहे जाने वाले मासूमों का शैक्षिक स्तर की पड़ताल की। पहले वे प्राथमिक विद्यालय बेटाबर खुर्द पहुंचे और बच्चों से रूबरू हुए और पुस्तक से कई सवाल पुछे। जिसके बाद उन्होंने कई सामाजिक ज्ञान दी। रजिस्टर में पंजीकृत 82 बच्चों के सापेक्ष 66 बच्चे उपस्थित मिले। जिस बाद वे प्राथमिक विद्यालय चवरी पहुंचे। जहां पंजीकृत बच्चों की संख्या 22 थी जिसके सापेक्ष 13 बच्चे मौजूद थे। कम संख्या देख वे विफर पड़े और कड़ी फटकार लगायी।उन्होंने कहा कि विद्‍यालय में बच्चों की संख्या बहुत कम है। एसे में दो अध्यापक की  तैनाती गैर जरूरी है। कहा कि जो प्राथमिक विद्‍यालय अच्छे चल रहे है‚ जहां बच्चों की संख्या अधिक है‚ अध्यापकों का अभाव है। इस विद्‍यालय से अध्यापक की तैनाती उस विद्‍यालय में की जानी चाहिए। इस बाबत उन्होंने एबीएसए से वार्ता करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने एमडीएम को भी चख कर परखा और संतुष्टि जतायी। इस अवसर पर रजनीश कुमार श्रीवास्तव‚ ओम प्रकाश राय‚ अनुराग सिंह‚ बद्रीनाथ चौबे‚ बृजेश यादव‚ चंदन यादव‚ प्रमोद भारती आदि मौजूद रहे