प्रेरणा एप एवं पोर्ट लांच का सीधा प्रसारण को देखते नजर आये शिक्षक एवं अधिकारी

प्रेरणा एप एवं पोर्ट लांच का सीधा प्रसारण को देखते नजर आये शिक्षक एवं अधिकारी

जमानियां। क्षेत्र के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्‍यालय के सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर मीड डे मिल तक निगरानी के लिए तैयार प्रेरणा एप और प्रेरणा वेब पोर्टल लॉन्च का सीधा प्रसारण शिक्षक एवं एबीएसए ने देखा।

जिसमें एबीएसए धनपति यादव ने बाताया कि शिक्षकों को प्रेरणा एप के जरिए स्कूल में उपस्थिति दर्ज करनी होगी। उन्हें बच्चों के साथ सेल्फी लेकर एप पर अपलोड करना होगा। यह सभी परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम का आंकलन भी पोर्टल के जरिए किया जाएगा। पोर्टल के जरिए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एप के जरिए समिति की नियमित बैठक, प्रार्थना सभा, खेल कूद और यूनिफार्म वितरण सहित अन्य गतिविधियों की फोटो भी अपलोड करेंगे। स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को भी पोर्टल और एप पर फोटो अपलोड़ करनी होगी। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शीता आयेगी और शिक्षा का स्तर बढेगा । इस अवसर पर भूपेन्द्र कुमार‚ ओम प्रकाश सिंह‚ मंगल देव सिंह‚ सुरेन्द्र सिंह‚ चन्द्रबलि सिंह यादव‚ रणजीत‚ राकेश‚ संजय आदि लोग मौजूद रहें।