जिसके उपरांत आज दोपहर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक सत्यनारायण यादव भारी महिला /पुरूष आरिक्षियों संग आरोपी के घर मिर्जापुर पहुंचे, जहाँ भारी पुलिस बल देख एकबारगी लोग सहम गये ।पुलिस ने उस दौरान फरार वांछित की जगह-जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका ।जहां बाद पुलिस ने आज आरोपी के घर एवं अन्य जगहों पर न्यायालय द्वारा जारी कुर्की की नोटिस चस्पा की गई,साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी के ऊपर ईनाम घोषित करने की तैयारियों में जुट गई है ।इसके उपरांत पुलिस ने पूरे गाँव में मुनादी कराई,इसको लेकर गाँव में तरह-तरह की चर्चाएँ होने लगी, कुर्की की नोटिस चस्पा के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड इकट्ठा हो गई ।मालूम हो कि बीते सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में थाना क्षेत्र के ही एक गाँव में स्कूल जा रही एक नाबालिक छात्रा का उक्त युवक ने सरेआम अपहरण कर लिया ।उसके बाद उसके साथ अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे बेसुध हालत में छोड दिया, किसी तरह घर वापस आने पर छात्रा ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई ।जिसके बाद परिजनों ने पिडित छात्रा को सीधे थाने ले गये जहाँ उसके पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मिर्जापुर गाँव के पार्थ उर्फ भोलू बिन्द के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एसी एसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पिडित को मेडिकल मुआयना के लिए. महिला जिलाचिकित्सालय भेंज दिया एवं आरोपी की तलाश में जुट गई लेकिन आज तक आरोपी बार-बार नोटिस के बावजूद हाजिर नहीं हुआ ।वहीं पुलिस अब फरार आरोपी के ऊपर ईनाम घोषित करने की तैयारी में जुटने के साथ ही उसके घर की चल/अचल संम्पत्तियों कुर्की के अगले तैयारियों में जुट गई है । इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मामले में फरार आरोपी को न्यायालय के द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद हाजिर ना होने पर कुर्की की नोटिस जारी कर दी गई जिसके आधार पर आज उसके घर एवं अन्य जगहों पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी कराई गई, बताया कि अगर एक-दो दिनों में आरोपी न्यायालय में नहीं हाजिर होता है तो कुर्की की अगली कार्रवाई की जाएगी, साथ ही कहा कि फरार आरोपी क्यों परिणाम घोषित करने की भी तैयारी चल रही है ।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inखबर ⁄ समाचार
7 से 25 नवंबर तक मिलेगा निशुल्क गेहूं-चावल
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
06-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
छठ पर्व को लेकर रहेगा रूट डायवर्जन, इन वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
06-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
विभिन्न घाटों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
06-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
बुजुर्ग घर से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
06-11-2024