जमानियाँ।गंधुतालुका क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में डायमण्ड स्पोर्टिग क्लब के तत्वाधान में रविवार को क्रिकेट का फाइनल मैच जमानियाँ कस्बा व फुल्ली की टीम के बीच खेला गया।जिसमें जमानियाँ कस्बा की टीम ने फुल्ली की टीम को 11 रनो से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम को पूर्व प्रधान बबलू सिंह ने कप देकर सम्मानित किया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से ही खिलाड़ी की पहचान बढ़ती है तथा खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे खिलाड़ी पूरे एकाग्रता के साथ खेलता है।एक लक्ष्य बनाकर कार्य करने से सफलता कदम चूमती है।खेल एक दुसरे को जोड़ने का कार्य करती है।
फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने पहुँची फुल्ली की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रन बनायी तथा जीत के लिए विपक्षी टीम को 75 रन का लक्ष्य दिया।जवाब में जमानियाँ कस्बा की टीम ने 8 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी जिससे मैच बराबर हो गया।कमेटी के दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका दिया।दोनों टीमों के बीच हुये सुपर ओवर मुकाबले में जमानियाँ की टीम ने निर्धारित एक ओवर में 14 रन बनाये।जबाब में फुल्ली की टीम ने मात्र 3 ही रन बना सकी।जिससे जमानियाँ कस्बा की टीम 11 रनों से जीत कर विजेता कप अपने नाम कर लिया।मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज सरवर अली रहे।एम्पायर मनोज यादव,रिषी यादव तथा कमेंन्ट्री गोरे लाल व स्कोरर की भूमिका पप्पू यादव ने निभायी।उक्त मौके पर पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष प्रभाकर सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन यादव, पारस यादव,संतोष यादव,मनोज यादव,शैलेन्द्र यादव,आनन्द यादव,दिलीप यादव,राजेश यादव,उमेश व रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।