जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में नेशनेल प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरूवार को खेला गया। जिसमें चांदपुर नई बस्ती की टीम ने एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में 3 बिकेट से जीत दर्ज की।
एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच चांदपुर नई बस्ती एवं अंसारी मोहल्ले के बीच खेला गया। जिसमें चांदपुर नई बस्ती की टीम ने टाॅस जीता और अंसारी मोहल्ले की टीम को बल्लेबाजी करने का नेवता दिया। जिस पर बल्लेबाजी करते हुए अंसारी मोहल्ले की टीम ने निर्धारित 10 ओवार में 84 रन बनायी। जवाबी पाली में बल्लेबाजी करने उतरी चांदपुर नई बस्ती की टीम ने 9.4 गेंद में 85 रन बना कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच गोलू, मैन ऑफ द सिरिज किशन चौधरी को दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि समाज सेवी फैजान वारिस खां ने विजयता और उपविजयता टीम सहित अन्य खिलाडियों को ट्रोफी दे कर सम्मानित किया और कहा कि खेल को लगन के साथ खेला जाए तो निश्चित ऊंचाईयों तक पहुंचा जा सकता है। इस अवसर पर सेराज हसन, आकाश चौधरी, विकास निषाद, भोलू राइनी, अजय कुमार, सनी चौधरी, सरदार खां, वाजिद शाह, जावेद हसन आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अंपायरिंग जलालूद्दीन सलमानी एवं आजाद हसन ने की।