फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा

फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा

जमानियाँ।सोशल साइड फेसबुक पर प्रधानमंत्री और स्थानीय क्षेत्राधिकारी कुलभुषण ओझा को आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ा।अपमानजनक टिप्पणी के मामले में कोतवाली पुलिस ने बीते 16 जून को मध्यप्रदेश के दुर्ग निवासी दीपक सिंह व जमानियाँ निवासी मिथलेश यादव के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत किया है।विवेचना गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा ने बताया कि जमानियां निवासी मिथलेश यादव के फेसबुक आईडी पर मध्यप्रदेश के दुर्ग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात दीपक सिंह ने मेरे खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक कमेंट किया था।मामला को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही थी कि पुनः7 मई को दीपक सिंह ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपने फेसबुक आईडी पर अपमानजनक टिप्पणी कर दिया।मिथलेश यादव व दीपक सिंह के फेसबुक आईडी का सम्पूर्ण जानकारी लेकर मामले की विधिवत जांच कर 16 जून को इंस्पेक्टर जमानियां दिलीप सिंह की ओर से मुकदमा पंजीकृत किया गया।इस मामले में विवेचना की जिम्मेदारी गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को दी गयी है।